

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: पांडवेश्श्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला ग्राम पंचायत के स्कूल मैदान में मानव सेवा पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से छोटे छोटे स्कूली बच्चों के बीच शिक्षण समागृह बीतरण किया गया,
इस अवसर पर पांडवेश्श्वर के विधायक व जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती, पांडवेश्श्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष किरिटी मुखोपाध्याय, युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व मदनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पार्थो देयासी, युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव व बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह, बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम मिर्धा, ब्लॉक माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष एमडी,मीराज हुसैन, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान सुहागिन टुडू,युवा तृणमूल कांग्रेस अंचल अध्यक्ष व पंचायत सदस्य एमडी सदरूदिन हुसैन, गुरुप्रसाद चक्रबर्ती, संदीप सरकार, धर्मेंद्र पासवान,राजकुमार पाल, गौरव पाल, कृष्णा भुइया और धीरज साव तथा अन्य नेता व समर्थक मौजूद रहे,
इस अवसर पर नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरे राज्य में मानव सेवा शुरु किया है,उसी सेवा के तहत छोटे छोटे बच्चों को नये साल में शिक्षण समागृह दिया जा रहा है,ताकी बच्चे को पढाई लिखाई में सहयोग मिले इस सभा का संचालन उत्तम मिर्धा ने किया. इस कार्यक्रम में मशहूर बाउल गायक भूवन बाध्यकर भी उपस्थित रहे, जिन्होने कांचा बदाम बाबा काचा बदाम गाया था,जोड देना है,















































