

मंथन पासवान पब्लिक न्यूज़ पांडवेश्श्वर –: पांडवेश्श्वर विधानसभा अंतगर्त बहुला अंचल के ईस्ट जामबाद मांझी बस्ती बेकारी पारा में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर स्माईल भारत फाउंडेशन की और से करीब 50 बच्चों को कपड़ा बांटी गई,साथ हीं उन्हें सम्मानित किया,इस दौरान समाईल भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष रजत गिरी,उपाध्यक्ष कलवीर सिंह,गंगासागर प्रसाद,प्रभात घोष,दीपांकर दे,राहुल पासी,सचिन प्रसाद,ओमप्रकाश शाव, सत्यन रुईदास आदि प्रमुख उपस्थित रहे.
इस दौरान स्माईल भारत फांउडेशन के अध्यक्ष रजत गिरी ने कहा हमारी संस्था ऐसे अवसर पर जरुरतमंद बच्चों को उनके जरुरत के लिए सहयोग करता है,ताकी छोटे छोटे बच्चे खुश रहे और पूजा में नये वस्त्र पहन सके.































