बांग्ला नवंबर वर्ष के उपलक्ष पर आज आसनसोल के गिरजा मोड इलाके से आसनसोल सांस्कृतिक मंच के बैनर चल एक प्रभात फेरी निकाली गई यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के मंत्री मलय घटक

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बांग्ला नवंबर वर्ष के उपलक्ष पर आज आसनसोल के गिरजा मोड इलाके से आसनसोल सांस्कृतिक मंच के बैनर चल एक प्रभात फेरी निकाली गई यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के मंत्री मलय घटक आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक अभिजीत घटक पश्चिम बर्धमान जिला टीएमसी अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती एमएमआईसी गुरदास चटर्जी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी के अलावा आसनसोल के संस्कृति जगत के तमाम बड़े नाम और स्थानीय निवासी उपस्थित थे गिरजा मोड़ से यह प्रभात फेरी निकाली और जीटी रोड के रास्ते आसनसोल म्युनिसिपल पार्क तक गई इस मौके पर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बैनर बनाया गया था जिसे महिलाओं ने हाथों में थाम रखा था इस मौके पर का कमोबेश सभी ने पारंपरिक बांग्ला परिधान पहना हुआ था विभिन्न जगहों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी में शामिल लोगों के लिए शीतल पेय का इंतजाम किया गया था। इस मौके पर उपस्थित थे सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने आसनसोल वासियों को बांग्ला नए वर्ष की बधाई दी। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts