Asansol Bar Election Result अध्यक्ष बने अयन रंजन मुखर्जी, राजेश तिवारी को हराया

आसनसोल: आसनसोल बार एसोसिएशन में  द्विवार्षिक कार्यकारिणी के लिए गहमागहमी के बीच  चुनाव हुआ। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से बार एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुआ। यहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष  सहित विभिन्न पदों के लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मतदान किया । कुल 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना शुरू हो चुकी है। देर शाम मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किये गये, अध्यक्ष पद पर अयन रंजन मुखर्जी ने जीत दर्ज की। उन्होंने निवर्मतान अध्यक्ष राजेश तिवारी बंटी को हराया। अयन रंजन को 530 और राजेश तिवारी को 470 वोट प्राप्त हुए।
किस पद पर कौन जीते
अध्यक्ष : अयान रंजन मुखर्जी
उपाध्यक्ष : अविजीत कुमार रॉय (बापी), सोनतन धारा,
सचिव : बानी कुमार मंडल ( निर्विरोध निर्वाचित )
सहायक सचिव :धीरेन कुमार चौधरी, सुप्रिया हाजरा
कोषाध्यक्ष : कृष्णेंदु खान,
लेखा परीक्षक ( Auditor ) : अनिंदिता मुखोपाध्याय (रायमा)
कार्यकारी सदस्य : अभय गिरी,अभिषेक मुखर्जी, अनिमेष कुमार सिन्हा, अनुप मुखर्जी
अंतरा मुखर्जी, बिनोद कुमार चौधरी प्रीतिबाला कर्मकार,

क्या कहना है अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का

निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रत्याशी उम्मीदवार राजेश तिवारी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा और वह जीत की हैट्रिक लगा सकेंगे । उन्होंने कहा कि वह एक कम्युनिटी हॉल बनाना चाहते हैं और वकीलों के लिए हॉस्टल का इंतजाम करना चाहेंगे  ।

वहीं प्रतिद्वंद्वी अयन रंजन मुखर्जी ने कहा कि वह पिछले 17 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे हैं । वह हमेशा वकीलों के विकास के लिए कोशिश करते रहते हैं । यही वजह है कि वह इस बार चुनाव में खड़े हैं । अदालत परिसर में महिलाओं के लिए शौचालय और वकीलों के सर्वांगीण विकास के लिए और भी कई परियोजनाओं पर काम करना चाहते हैं इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं। शाम में मतगणना शुरू हुई। वहीं सचिव पद पर बाणी मंडल पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts