
Public न्यूज आसनसोल:— आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से लगातार इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में आज कुल्टी थाने के चौरंगी चौकी की पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चौरंगी चौकी और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर अभियान चलाकर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से तकरीबन 90 किलो गांजा बरामद किया गया हालांकि पुलिस अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह गांजा कहां से आ रहा था या इसे कहां ले जाया जा रहा था पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच का विषय है और संपूर्ण जांच होने के बाद ही विस्तार से जानकारी दी जाएगी।










Leave a Reply