
पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:— सिख धर्म के नौवे गुरु , धर्म की चादर धन्य धन्य श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वर्ष शहीदी पर्व को समर्पित गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्कल पूर्वी भारत एवं गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर दलजीत सिंघ जीके सौजन्य से दिनांक 15 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष के 25 शहरों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में लगभग 500 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के परिणाम फल की घोषणा दिनांक 16 फरवरी रविवार को गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव की गई।
प्रथम स्थान बीबी गुरशरन कौर, रांची ने 88 अंक प्राप्त करके कीया,
संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान लखनऊ की बीबी मनमीत कौर ने 8६ अंक, लखनऊ की ही बीबी प्रभजीत कौर 86 अंक एवं दुर्गापुर की बीबी गुरजीत कौर ने 86 अंक प्राप्त करके कीया। वीर भवदीप सिंघ, कटक, वीर संदीप सिंघ रांची एवं बीबी अमृतप्रीत कौर चास (बोकारो) संयुक्त रूप से 84 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अलावा 80 या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 15 परीक्षार्थी को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 3100₹, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100₹, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100₹ एवं संतावना पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 500₹, प्रमाण पत्र एवं धार्मिक पुस्तकें देखकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक स्थानीय केंद्र में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को भी सम्मानित किया जाएगा।
गुरु गोवबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंघ जी ने बताया कि आज की बैठक में जहां परीक्षा के परिणाम फल की घोषणा हुई उसके साथ-साथ गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की चर्चा हुई जिसमें विशेष रूप से ग्रीष्मकालीन गुरमत शिविर के आयोजन पर बात हुई। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वर्ष शहीदी पर्व को मद्वेनजर रखते हुए संस्था द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम किए जाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्य सचिव सरदार जसपाल सिंघ, सांगठनिक सचिव सरदार रविंद्र सिंघ, कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंघ, कीर्तन इकाई के सचिव सरदार गुरदीप सिंघ, स्त्री इकाई की उपाध्यक्ष बीबी रविंद्र कौर, सचिव बीबी जसवीर कौर, आसनसोल इकाई के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंघ, रानीगंज इकाई के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंघ, सरदार राजपाल सिंघ, सरदार जगजीत सिंघ मौजूद थे।













Leave a Reply