



पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/ रिकी बाल्मीकि आसनसोल के रविंद्र भवन में वैभवी टाइनी टोट्स वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के तीन शाखाओं के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया इसके अलावा तीनों ब्रांच में बच्चों ने सालभर विभिन्न अनुष्ठानों में जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर यहां सेंट विंसेंट स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर हरि अग्रवाल वैभवी टाइनी टोट्स के आसनसोल केंद्र के प्रिंसिपल अंजुम बागड़ी बर्नपुर केंद्र के प्रिंसिपल शिखा बागड़ी और धादका ब्रांच से जगदीश बागड़ी उपस्थित थे जगदीश बागड़ी इस पूरे टाइनी टाट्स समूह के चेयरमैन भी हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जिनका उपस्थित लोगों ने काफी आनंद उठाया।











Leave a Reply