
पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा अंतगर्त छोरा गांव के फुटबॉल मैदान में छोरा बोपदेव चतुष्पाठी पूजा कमिटी की और से 108 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली गई,यह यात्रा छोरा फुटबॉल मैदान से शुरु होकर छोरा ग्राम का परिक्ररमा करते हुए पूजा स्थल में समाप्त हुई,इस दौरान बोपदेव चतुष्पाठी पूजा कमिटी के संचालक कार्तिक मुखर्जी ने कहा की यह कार्यक्रम यहां पिछले 23 सालों से हम सभी ग्राम वासी मिलकर करते आ रहें है,अभी 8 सालों से मायापुर से चैतन्य माहाप्रभु का चरण पादुका यहां लाया गया है इस खुशी को साझा करने के लिए कमेटी ने 108 कलल के साथ शोभा यात्रा निकाली है,यहां यह कार्यक्रम 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा और साथ ही प्रतिदिन पांचों समय यहां भक्तो को भोग कराया जायेगा,इस दौरान छोरा बोपदेव चतुष्पाठी के अध्यक्ष राठिन मुख़र्जी,सचिव किशोर चक्रवर्ती,मायापुर मंदिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण गोस्वामी,यजमान सुलापानी मुखर्जी और उनकी पत्नी पुरवा मुखर्जी,पूजा कमिटी के कोषाध्यक्ष जगनाथ दे,करुणामय घोष तथा समस्त छोरा ग्राम वासी उपस्थित रहे.











Leave a Reply