

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के 85 नंबर वार्ड अंतर्गत खजूर तला इलाके के टीएमसी पार्टी कार्यालय के सामने आज 85 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की तरफ से वार्ड के पूर्व अध्यक्ष रंजीत पाल के नेतृत्व में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया यहां पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक बोरो चेयरमैन शिवानंद बावड़ी टीएमसी नेता शाहिद परवेज पार्षद कहकशां रियाज खुशबू पूर्व एमएमआईसी लक्ष्मण ठाकुर भरत दास 85 नंबर वार्ड के पूर्व टीएमसी पार्षद शिवदास चटर्जी सहित इस क्षेत्र के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता और महिला संगठन से जुड़े सदस्य उपस्थित थे इस मौके पर 275 कंबल का वितरण किया गया यहां अभिजीत घटक ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में आज राज्य में एक ऐसी सरकार चल रही है जो हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है और रंजीत पाल जैसे टीएमसी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के कारण जनता की हर जरूरत को पूरा किया जाता है और यही वजह है कि टीएमसी को पश्चिम बंगाल की जनता का लगातार पिछले तीन विधानसभा चुनाव से समर्थन प्राप्त होता आया है











Leave a Reply