



पब्लिक न्यूज़ आसनसोल अमित गुप्ता/रिकी बाल्मीकि :– बांग्ला शिक्षा पोर्टल की तरफ से स्टूडेंट सप्ताह मनाया जाता है इसी क्रम में आज आसनसोल के तुलसी रानी बालिका शिक्षा सदन में भी एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर छात्राओं द्वारा घर से लजीज व्यंजन बनाकर ले गए थे और स्कूल परिसर में स्टाल लगाकर उनको बेचा जा रहा था इस बारे में स्कूल की प्रधान शिक्षिका बर्नाली मित्रा ने कहा के बांग्ला शिक्षा पोर्टल की तरफ से स्टूडेंट सप्ताह का पालन किया जा रहा है इसके तहत आज तुलसी रानी स्कूल में आनंद मेले का आयोजन किया गया है यहां पर आज फूड मेला लगाया गया है यहां पर स्कूल की छात्राओं ने घर से लजीज व्यंजन बनाकर लाया है इनको यहां पर बेचा जा रहा है उन्होंने कहा कि इसका मकसद यहां स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के अलावा अन्य गतिविधियों से भी जोड़ना है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए टीमवर्क पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है।










Leave a Reply