
पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम के 52 नंबर वार्ड की पार्षद मौसमी बसु के कोर्ट मोड इलाके में स्थित पार्टी ऑफिस के सामने लगे टीएमसी के बैनर को फाड़ा गया पार्टी ऑफिस के गेट पर लगे तार को भी खोलने की कोशिश की गई इस बारे में मौसमी बसु ने कहा कि यह घटना कल रात की है आज सवेरे जब वह आईं तो देखा की पार्टी ऑफिस की दीवार पर जो बैनर लगाया गया था उसको काटा गया है और पार्टी ऑफिस के दरवाजे को तार से बांध के रखा जाता है उसे तार को भी खोलने की कोशिश की गई है उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई है और उनको लगता है कि यह किसी असामाजिक तत्व का काम है। क्योंकि जिस तरीके से बैनर को फाड़ गया है और पार्टी ऑफिस के दरवाजे को खोलने की कोशिश की गई है लगता नहीं है यह के यह किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त इंसान का काम है यह किसी आपराधिक तत्व का काम लगता है।










Leave a Reply