

आसनसोल के ओके रोड मोड इलाके में मुंशी प्रेमचंद हिंदी फ्री प्राइमरी स्कूल को लेकर पिछले कुछ समय से लोगों की काफी शिकायतें आ रही थी खासकर शिक्षकों के समय पर ना आने की बात कही जा रही थी आज जब हमने स्कूल में जाकर देखा तो हमने पाया कि स्कूल शुरू हो जाने के तहत समय के बाद ही तकरीबन सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे जब हमने इस बारे में शिक्षकों से जानना चाहा तो उन्होंने देरी से आने के बहाने बनाने शुरू कर दिए शिक्षकों का कहना था कि वह अन्य दिन समय पर आ जाते हैं लेकिन आज उनको किसी न किसी वजह से देरी हो गई लेकिन यह बड़ी हैरत की बात है किहुईलगभग सभी शिक्षकों को आने में देर हुई। दूसरी तरफ स्कूल के सामने गंदगी का अंबार लगा रहता है जिससे विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों का भी कहना है कि विद्यालय के सामने इस तरह से गंदगी का अंबार लगा रहना सही नहीं है वही स्कूल के आसपास चाय पान सिगरेट आदि की दुकान भी हैं यह भी बड़ी हैरानी की बात है कि एक स्कूल के पास इस तरह की दुकान है कैसे हो सकती हैं इस बारे में जब हमने आसनसोल नगर निगम के शिक्षा विभाग के एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है और वह इसका निरीक्षण लेने खुद स्कूल जाएंगे।

Leave a Reply