

Public news Asansol :–आज खांद्रा कालेज में कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की एक बैठक हुई इस बैठक में गवर्नमेंट बॉडी के अध्यक्ष मलय घटक विशेष रूप से उपस्थित थे इनके अलावा कॉलेज केअध्यक्ष पिनाकी रंजन भट्टाचार्य भी मौजूद थे यहां पर कॉलेज के विकास को लेकर चर्चा हुई इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पिनाकी रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि जनवरी में नैक की एक टीम आएगी उसी को लेकर आज की बैठक में चर्चा हुई उन्होंने कहा कि कॉलेज में इस तरह से काम किया जा रहा है जो नैक के दिशा निर्देशों के मुताबिक है आज के बैठक में कॉलेज के गवर्नर बॉडी के अध्यक्ष मंत्री मलय घटक को सारी जानकारी प्रदान की गई






Leave a Reply