

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम के 26 नंबर वार्ड में निगम की तरफ से सड़कों की मरम्मत की जा रही है। आपको बता दें कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जहां पर भी दुर्गा पूजा से पहले सड़कों की खुदाई की गई थी उनकी स्थाई तौर पर अब मरम्मत की जा रही है इसी कड़ी में 26 नंबर वार्ड इलाके में भी सड़कों की मरम्मत की जा रही है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों की मरम्मत में धांधली भारती जा रही है उनका आरोप है कि नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को अंधेरे में रखकर सड़क की मरम्मत की गुणवत्ता के साथ समझौता किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 3 इंच पिच डालकर सड़क की मरम्मत करने की बात है लेकिन कहीं पर भी 3 इंच पिच नहीं डाला जा रहा है कहीं पर 2 इंच तो कहीं पर डेढ़ इंच पिच डालकर ही सड़क की मरम्मत की जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि वह चाहते हैं नगर निगम इस पर संज्ञान ले और सड़क की मरम्मत सही तरीके से की जाए उन्होंने कहा की मरम्मत हो जाने के बाद भी वह कार्य के गुणवत्ता की जांच करवाएंगे हालांकि इस बारे में जब हमने सड़क की मरम्मत कर रहे श्रमिकों के सुपरवाइजर तपन शेख से बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए 3 इंच पिच डालकर ही काम किया जा रहा है जहां पर पहले से ही समतल है वहां पर दो या ढाई इंच का पिच डाला जा रहा है जहां पर गड्ढे हैं वहां पर 3 इंच पिच डाला जा रहा है उन्होंने कहा कि ज्यादा पिच डाल देने से सड़क असमतल हो जाएगी इसलिए कहीं पर भी 3 इंच से ज्यादा पिच नहीं डाला जा रहा।






Leave a Reply