थाने मे मनाया पुलिस अधिकारी ने एक तृणमूल नेता का जन्मदिन, फोटो वायरल

पब्लिक न्यूज आसनसोल, :–पश्चिम बंगाल आसनसोल के बराबनी थाना मे एक तृणमूल नेता का जन्मदिन मनाने का फोटो सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस फोटो मे यह साफ देखा जा सकता है की बराबनी थाना के पुलिस अधिकारी मनोरंजन मंडल अपनी वर्दी मे वो भी अपने दफ़्तर के अंदर बराबनी के पंचायत सभापति सह तृणमूल ब्लॉक प्रेसिडेंट असित सिंह का जन्मदिन एक केंक काटकर मना रहे हैं, यहीं नही पुलिस अधिकारी मनोरंजन मंडल वायरल फोटो मे तृणमूल नेता को एक सर्ट भी गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं, साथ ही वह तृणमूल नेता को केंक भी खिलाते हुए नजर आ रहे हैं, पुलिस अधिकारी मनोरंजन मंडल के अलावा उनके दफ़्तर मे कुछ तृणमूल के कुछ अन्य नेता और पुलिस कर्मी भी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं, थाने मे पुलिस अधिकारी द्वारा एक तृणमूल नेता की, की जा रही खातिरदारी वाली फोटो सोसल मिडिया पर वायरल होते ही भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल पर जोरदार हमला बोला है और यह कहा है की सनातनी रहते हैं बंगाल मे पाँच सौ रुपए भत्ता छोटा मोटा काम पुलिस झूठा मामला करेगी जिस डर और भय से हम आत्म समर्पण कर रहे हैं, बराबनी मे छोटे -छोटे मुख्यमंत्री हैं, उनसे हम डर जा रहे हैं, आप समझ रहे हैं शासक दल के ब्लॉक प्रेसिडेंट का जन्मदिन थाना मे मनाया जा रहा है, बराबनी थाना के अधिकारी उनको मिठाई खिला रहे हैं, मै नाम बोलकर उनको हीरो नहीजीरो बनाना चाहता ये जीरो हैं, नेता मानिक उपाध्याय थे ये तो तोलाबाज हैं, आप लोग एक होइए ये लोग हमलोगो को अलग करने के लिये एक मंत्र का उपयोग कर रहे हैं जो मंत्र है हिंदी भाषी और बांग्लाभाषि हम दोनों हिंदू हैं बस इतना याद रखियेगा, सुवेंदु के इस बयान पर तृणमूल नेता असित सिंह ने भी अपना पक्ष रखा है और थाना के अंदर जन्मदिन मनाने के आरोपों को साफ ख़ारिज कर दिया और यह कहा की उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है उनको लोग चाहते हैं इस लिये लोग उनका जन्मदिन मनाते हैं, पर थाना मे उनका कोई भी जन्मदिन नही मनाया गया उन्होने कहा सुवेंदु अधिकारी ने उनके पूर्व नेता मानिक उपाध्याय को लेकर भी बोला है बराबनी मे भाजपा कुछ नही है इस लिये वह इस तरह की बात कर रहे हैं

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts