


पब्लिक न्यूज आसनसोल :–राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर निघा के पास कल एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई यह बस कोलकाता से बिहार की तरफ जा रही थी अचानक यह बस पलट गई बस में 80 के करीब यात्री सवार थे सौभाग्य से किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई यात्रियों में से कुछ एक यात्री को हल्की-फुल्की चोटें लगी बाकी सभी सुरक्षित है हालांकि बस का चालक फरार हो गया इस बारे में जब हमने यात्रियों से बात की तो कोई भी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सका कि यह दुर्घटना क्यों घटी किसी ने कहा टायर फट गया तो किसी ने कुछ और बताया लेकिन दुर्घटना की असली वजह कोई नहीं बता पाया






Leave a Reply