

पब्लिक न्यूज मंथन पसवान पांडवेश्वर–: ईसीएल के इंटर एरिया दो दिवसीय वाॅली वाॅल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोनपुर बजारी एरिया के सहयोग से सोनपुर ग्राम प्राईमरी स्कूल प्रांगण में शुरु हुआ, इस टूर्नामेंट में ईसीएल के 11 एरिया की टीमें भाग ले रही है,
पहला उद्घाटन मैच पांडवेश्श्वर एरिया और बंकोला एरिया के बीच खेला गया,
जिसमे पांडवेश्श्वर एरिया 25–8==25–17 के अंतर से विजयी हुआ,
टूर्नामेंट का उद्घाटन ईसीएल के डीटी (ओपी) निलाद्री राय, पांडवेश्श्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती और सोनपुर बजारी के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने कोल इंडिया का झंडा फहराये गुब्बारा उडाये तथा शांति के प्रतिक कबूतर उडाकर और खिलाड़ियों से हांथ मिलाये उसके बाद डीटी ने एक तरफ से वाॅली बाॅल महाप्रबंधक को दुसरी तरफ उछाल कर शुभारंभ किया,
इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीटी ने कहा जीस तरह सोनपुर बजारी ईसीएल में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है,उसी तरह यह वाॅली बाॅल सोनपुर बजारी के लिए बहुत हीं महत्वपूर्ण है,इसके साथ साथ सोनपुर बजारी ने गांव वालों के लिए भी एक मैच रखा है,यह बढ़िया कदम है,इस खेल से सभी को लाभ होगा चाहे शरीरीक हो या मानसीक हो,मैं महाप्रबंधक के साथ साथ सभी अधिकारियों और तमाम जेसीसी के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं,
नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा इसीएल को पांडवेश्श्वर ब्लॉक के सभी पंचायतों में एक खेल का कोचिंग खोलना चाहिए ताकी हमारे क्षेत्र के युवा प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढने का अवसर मिले,
ईस अवसर पर महाप्रबंधक (ओपी) आर,के सिंह, महाप्रबंधक ईएनएम ए,के दास, अभियंता एक्सावेसन अभय कुमार ठाकुर, एरिया अभियंता सीवील तथा अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे, इसके अलावे केकेएससी के एरिया अध्यक्ष सोमनाथ मंडल, एच.एम.एस के ईसीएल वाॅलफेयर बोर्ड सदस्य विशुणदेव नोनिया,सचिव एमडी ईर्साद खान, कौशिक घोष,इंटक के भक्ती पदो चक्रबर्ती, तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे.






Leave a Reply