आसनसोल के बीबी कॉलेज में केमिस्ट्री विभाग की तरफ से चार दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया है।

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल के बीबी कॉलेज में केमिस्ट्री विभाग की तरफ से चार दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया है। इस वर्कशाप के माध्यम से विद्यार्थियों को एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। गुड़गांव से आए विशेषज्ञ द्वारा विषयों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। यहां पर विद्यार्थियों को एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई और उन्हें इन विषयों पर रिसर्च करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। ताकि आने वाले समय में वह इन विषयों को लेकर अपना कैरियर बना सके। वही सोशल मीडिया पर इन दोनों बहुत सारी गलत जानकारियां वायरल होती हैं। आज के इस वर्कशाप के जरिए विद्यार्थियों को एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स के बारे में सही जानकारी प्रदान की गई। चार दिनों के इस वर्कशॉप में रोजाना 60 विद्यार्थी वर्कशॉप का हिस्सा बन रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी खुद प्रेजेंटेशन तैयार कर रहे हैं और स्पीच दे रहे हैं। इसका मकसद विज्ञान को और खासकर एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स को आम आदमी तक पहुंचना है। जिससे कि इन विभागों के बारे में जो गलतफहमियां हैं वह दूर हो। इस कार्यशाला के आयोजन में केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स के अलावा ज्योग्राफी, कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी भी हिस्सा ले रहे हैं। वर्कशॉप में बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु, केमिस्ट्री की शिक्षिका विनीता दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts