गोपाल नगर क्रिकेट क्लब की तरफ से लगातार 16 वर्षों से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी भव्य तरीके से काली पूजा का आयोजन किया जाएगा।

पब्लिक न्यूज आसनसोल :–आसनसोल के गोपाल नगर क्रिकेट क्लब की तरफ से लगातार 16 वर्षों से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी भव्य तरीके से काली पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में गोपाल नगर क्रिकेट क्लब काली पूजा कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट अंबिका मुखर्जी ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से यहां पर मां काली की पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी भव्य तरीके से मां काली की पूजा का आयोजन किया जाएगा। 30 तारीख को राज्य के मंत्री मलय घटक काली पूजा का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस काली पूजा में सम्मिलित होने के लिए आसनसोल के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी लोग आते हैं। रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं उनके लिए यहां पर डेढ़ सौ स्वेच्छा सेवकों का एक दल तैनात रहता है इनमें महिलाएं भी रहती है। किसी भी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने पर यहां पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है और अगर किसी श्रद्धालु की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो काली पूजा कमेटी के स्वेच्छा सेवक उन्हें अस्पताल में ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर डेढ़ सौ के आसपास स्टाल लगाए जाएंगे। अंबिका मुखर्जी ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में एक और वर्किंग प्रेसिडेंट सजल दास, सचिव तापस घोष, वाइस प्रेसिडेंट सबल दस और अनाथ बंधु मंडल की भूमिका अहम रहती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts