आसनसोल मंडल ने स्वच्छता ही सेवा 2024 और स्वच्छता चौपाल पहल जारी रखी

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल मंडल ने स्वच्छता ही सेवा 2024 और स्वच्छता चौपाल पहल जारी रखी । रेलमंडल मे चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने प्रमुख स्टेशनों पर सफाई के प्रयासों को तेज कर दिया है। स्वच्छता चौपाल कार्यक्रमों के माध्यम से सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और जन-सामुदाय की भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया।अंडाल, सीतारामपुर और आसनसोल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर पटरियों, जल निकायों और शौचालयों, जिनमें महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए शौचालय भी शामिल हैं, को लक्षित करते हुए व्यापक सफाई अभियान चलाए गए।

इस दौरान उल्लेखनीय गतिविधियों में सीतारामपुर में श्रमदान अभियान और अंडाल रेलवे स्टेशन पर सफाई केंद्रित अभियान शामिल थे। युवाओं की भागीदारी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, आसनसोल के पूर्व रेलवे हाई स्कूल के छात्रों ने पोस्टर बनाने, कहानी सुनाने और नाटक प्रतियोगिताओं में भाग लिया, साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मानव श्रृंखला भी बनाई। इसके अलावा स्वच्छ वातावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य बनाए रखने के महत्त्व पर बल देते हुए कुलटी, देवघर और दुर्गापुर जैसे स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये पहल स्वच्छता ही सेवा मिशन के अनुरूप स्वच्छता और स्वास्थ्यप्रद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आसनसोल मंडल के निरंतर प्रयासों को दर्शाती हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts