
अमित कुमार गुप्ता /पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो आसनसोल:–साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से आज आसनसोल स्टेशन के पास पायल इन में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर आसनसोल शॉपिंग फेस्टिवल के बारे में जानकारी दी गई। यहां जगदीश बागड़ी वी के ढल सहित संस्था के और भी अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर जगदीश बागड़ी ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से स्टेशन के पास पायल इन में आसनसोल शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इसमें छोटे व्यापारियों को त्योहारों के मौसम में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए एक अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत रोजाना 599 रुपए का बदले छोटे व्यापारियों को पायल इन में एयर कंडीशन दुकान उपलब्ध कराई जा रही है जिससे की यह अपने व्यापार को बढ़ा सकें । उन्होंने इसके लिए पायल इन को धन्यवाद दिया जिन्होंने यह मौका उन्हें दिया। उन्होंने बताया कि इसके जरिए छोटे व्यापारियों को अपने व्यवसाय को एक अलग स्तर तक ले जाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया दुसरी मंजिल में 35 से ज्यादा दुकानें होंगी और पहली मंजिल में भी जरूरत पड़ने पर 7 के करीब दुकानें होंगी। उन्होंने बताया कि यह शॉपिंग फेस्टिवल धनतेरस के एक दिन पहले तक चलेगा। दुकान की चाभी व्यवसाई के पास होगी वह अपने टाइम से आकर दुकान खोल सकते हैं उन्हें अपने सामान की सुरक्षा को लेकर भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी। बिजली का मीटर भी अलग से रहेगा और हर दुकान वातानुकूलित होगा। जदगिश बागड़ी ने बताया कि बीच बीच में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे। दिवाली मेले का भी आयोजन होगा। यहां दुकान लेने वाले दुकानदारों को निशुल्क स्टॉल लगाने का मौका मिलेगा साथ और भी कई लोग स्टॉल लगाएंगे।

जगदीश बागड़ी ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से हमेशा कोशिश की जाती है कि व्यापार को बढ़ावा दिया जाए इसके लिए वह तमाम तरह की गतिविधि करते हैं। वहीं वी के ढल ने बताया कि बंगाल शॉपिंग फेस्टिवल के तर्ज पर आसनसोल शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है यहां पर पायल ईन में छोटे उद्ययियों को स्टॉल लगाने का अवसर मिलेगा जिससे कि एक ही जगह पर ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की चीज उपलब्ध हो जाए यह त्योहार के मौसम में किया जा रहा है जिससे दुकानदारों को भी अपना व्यापार बढ़ाने में मदद मिले

Leave a Reply