
पब्लिक न्यूज ब्यूरो आसनसोल :–आसनसोल के होटल रोड स्थित यूथ क्लब द्वारा आयोजित किया गया शुक्रवार संध्या को उद्घाटन कार्यक्रम मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपमेयर तथा आई एन टी टी यू सी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक मेयर परिषद गुरदास चटर्जी आसनसोल नगर निगम के चार नंबर बोर्न के अध्यक्ष राजेश तिवारी स्थानीय पार्षद शिखा घटक कुलदीप सिंह सलूजा सतीश चंद्र शशि भूषण पांडे राजकुमार उर्फ पप्पू सिंह संजय सिंह इस मौके पर उपस्थित थे । फीता काटकर गणेश पूजा का शुभ आरंभ किया गया अध्यक्ष और डेप्युटी मेयर के हाथों से ।2020 से यूथ क्लब की शुरुआत हुई है और गणेश पूजा का भी शुभ आरंभ हुआ था इस बार पांचवा वर्ष गणेश पूजा की मनाई जा रही है इस दौरान कई कार्यक्रम हर दिन होंगे । पूजा समिति के सदस्य के अलावा आसनसोल साउथ बीपी के इंचार्ज संदीप दे दिनेश सिंह शाहिद परवेज, मुकेश शर्मा ,रंजीत कुमार विश्वास ,राजेश शर्मा प,रमजीत सिंह ,सुनील साहू ,राकेश केडिया, राकेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

जबकि क्लब सदस्य के सचिव विकास चंद्र ने बताया कि हमारे कई सदस्य मिलकर इस पूजा का आयोजन करते हैं जिनमें से हैं सुनील जायसवाल ,राहुल विश्वास, सौम्य साधु ,केदारनाथ ,दिव्यांशु अग्रवाल, विकी वर्मा, सौरभ साहू सौरभ शर्मा, नरेंद्र यादव, ऋषिकेश सिंह, सोनी सलूजा आशीष गुप्ता ,शिवलाल यादव पिंटू पंडित ,रतन झा ,आकाश शर्मा ,अजय प्रसाद ,पंकज बरनवाल ,अक्षय कुमार पार्थप्रतिम गोराई आदि मौजूद थे। जानकारी देते हुए क्लब सदस्य ने बताया कि शनिवार शाम को यूथ क्लब की ओर से जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया जाएगा रविवार संध्या 7:30 बजे विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा और व्यवस्था रहेगी सोमवार 9 सितंबर को अनाथ बच्चों के बीच कपड़े और भोजन वितरण किए जाएंगे और मंगलवार दोपहर को महाप्रसाद खिचड़ी भोग का आयोजन किया जाएगा

Leave a Reply