
मंथन पासवान पब्लिक न्यूज ब्यूरो अंडाल–: अंडाल ट्राफिक गार्ड पुलिस की ओर से उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल में सेफ ड्राइव सेव लाइफ पर जागरुकता कार्यक्रम, जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, इस शिविर में ट्राफिक सुरक्षा पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम में ट्राफिक गार्ड प्रभारी प्रबीर कुमार पाल,एसआई मानस अधिकारी,संजीब कुमार दास,समिर दास, सीपीभीएफ हेमंत मित्रा, किसन दास, गौरांग घोष और राकेश दुषाध तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों और शिक्षकों को सम्मानित के साथ शुरु हुआ,
उसके बाद प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया और सभी को धन्यावाद दिया,
उसके बाद ट्राफिक प्रभारी ने ट्राफिक नियम की जानकारी दिया और इसका पालन करने की सलाह भी दिया ताकी बढ़ती सड़क दुर्घटना को कम किया जाय.
इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकुमार साव,चंदन विश्वकर्मा, शुषमा बर्नवाल, नसरु सर तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन सायबल सेनगुप्ता ने किया.


Leave a Reply