गोबिंदपुर में एक घर से बुजुर्ग महिला की पिटाई कर सोने की चेन लूट कर फरार आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया

अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–आसनसोल उत्तर थाना के कन्यापुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत गोबिंदपुर में एक घर से बुजुर्ग महिला की पिटाई कर सोने की चेन लूट कर फरार आरोपी को पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर आसनसोल के कन्यापुर पुलिस फाड़ी लायी। आरोपी को सोमवार आसनसोल अदालत में पेश किया जहां न्यायाधीश ने उसे 10दिनो के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक गोबिंदपुर में एक किराये की मकान में एक युवक रह रहा था। युवक ने अपना नाम नयन कुमार बताते हुए मकान मालिक अजय कुमार देबनाथ को जानकारी दी कि वह बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में काम करता था।काम से हटाने के बाद वह आसनसोल में काम की तलाश में आया है।एक महीने पूरे
होने पर मकान मालिक किराये की मांग करने लगे।वह आज शाम को दे देंगे तो कभी कल दे देंगे बोलकर टालमटोल कर रहा था। बीते 21अगस्त 2024की शाम जब मकान मालिक अजय कुमार देबनाथ की बुजुर्ग मां अपना किराये की मांग की तो वह आगबबूला हो गया।आरोप है कि उसने बुजुर्ग महिला की पिटाई कर उसकी गले की सोने की चेन लूट कर वहां से फरार हो गया। इसके बाद मकान मालिक की ओर से कन्यापुर पुलिस फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जानकारी प्राप्त कर कन्यापुर पुलिस फाड़ी प्रभारी पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती के नेतृत्व में एएसआई धर्मेन्द्र पांडेय, एएसआई रामकृष्ण राय, सिविक राहुल तिवारी और ग्रामीण पुलिस उत्तम रजक आदि बिहार के पटना से आरोपी को गिरफ्तार कर आसनसोल कन्यापुर पुलिस फाड़ी लायी। सोमवार पुलिस उसे आसनसोल जिला अदालत में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने उसे 10दिनो की पुलिस हिरासत भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम नयन कुमार उर्फ नयन सिंह राजपूत ( 23) है।वह आनंदी पट्टी के पार्ट संख्या 2 पिपरा थाना का रहने वाला है। बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पर बिहार में भी कई चोरी के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनजान व्यक्ति को किराए पर घर देना मूर्खता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts