आज कृष्णा प्रसाद द्वारा प्रभु छठ घाट पर घाट पूजन किया गया वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करते हुए आज प्रभु छठ घाट पर पूजा अर्चना की गई इस मौके पर इस क्षेत्र के तमाम निवासी मौजूद थे इस दौरान कृष्णा प्रसाद ने कहा कि इस बार प्रभु छठ घाट पर ली क्लब द्वारा छठ पूजा का यह 48वां वर्ष गांठ है।

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल के प्रख्यात समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के तत्वावधान में कल्ला के प्रभु छठ घाट पर ली क्लब की तरफ से हर साल पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है इस बार प्रभु छठ घाट पर छठ के आयोजन का 48वां साल है। इस साल भी धूमधाम से और पूरी श्रद्धा के साथ भव्य तरीके से छठ मनाने के लिए कृष्ण प्रसाद के नेतृत्व में सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आज कृष्णा प्रसाद द्वारा प्रभु छठ घाट पर घाट पूजन किया गया वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करते हुए आज प्रभु छठ घाट पर पूजा अर्चना की गई इस मौके पर इस क्षेत्र के तमाम निवासी मौजूद थे इस दौरान कृष्णा प्रसाद ने कहा कि इस बार प्रभु छठ घाट पर ली क्लब द्वारा छठ पूजा का यह 48वां साल है उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी आस्था के इस महापर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि जैसे वह हर साल छठ के अवसर पर कुछ विशेष करते हैं इस साल भी करेंगे इसके लिए उन्होंने सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी छठ के अवसर पर प्रभु छठ घाट आने का निमंत्रण दिया उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो कोई छठव्रती आर्थिक परेशानियों की वजह से छठ का पालन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें छठ की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि 27 तारीख तक उस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क बनाकर श्रद्धालु छठ के सामग्री उपलब्ध कर सकते हैं उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कल्ला से उस सामग्री को लेकर जाना होगा कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह हमेशा से कहते रहे हैं कि वह सामाजिक कार्यों में हमेशा अपने आप को तल्लीन रखना चाहते हैं ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts