


पब्लिक न्यूज, आसनसोल : आईडीबीआई नामक निजी बैंक के सीएसआर फंड से आज आसनसोल सबडिवीजन के 47 विभिन्न स्कूलों को कंप्यूटर दिए गये। आसनसोल के सेंट पैट्रिकस स्कूल में कार्यक्रम के दौरान इन कंप्यूटरों को प्रदान किया गया इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी के अलावा सेंट पैट्रिकस, संत मैरी गोरेट्टी स्कूल तमाम शिक्षक शिक्षा कर्मी और अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । इस दौरान मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा को और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रयास कर रही है लेकिन आज जिस तरह से एक निजी बैंक के द्वारा स्कूलों को कंप्यूटर दिया गया उसकी जितनी सराहना की जाए कम है उन्होंने कहा कि सरकार और निजी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से ही समाज में स्थाई बदलाव आ सकता है









Leave a Reply