


पब्लिक न्यूज आसनसोल । आसनसोल के मोहिशीला कॉलोनी इलाके के पालपाड़ा में दुर्गा प्रतिमा की मूर्ति को तोड़े जाने पर मचा बवाल और उनके चेहरे को चुरा लेने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति पाकर के ,बिजली के खंभे से बांध दिया । उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची घटना के बारे में दक्षिण थाना पुलिस जानकारी प्राप्त की। उसके बाद आरोपी को हिरासत मैं लिया। पूछे जाने पर प्रतिमा निर्माण कारी बापी पाल ने बताया की जसीडीह से एक व्यक्ति उनके वर्कशॉप में दुर्गा प्रतिमा निर्माण के लिए आया था परिवार ने बताया कि उसके मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है लेकिन उसने दुर्गा प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और मां दुर्गा के दो चेहरे चुरा लिए उन दो चेहरों को विशेष रूप से बनाया गया था उन्होंने इस बात का शक जताया कि कुछ लोग इसके पीछे हैं जो उनके व्यापार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इस घटना से इलाके के लोग के अंदर रोस,लोगों के अंदर गुस्सा है।











Leave a Reply