राष्ट्रीय राजमार्ग पर भु धसान के बाद अब जीटी रोड पर भी इस तरह की घटनाएं घट रहे हैं जिससे लोग बेहद आतंक में है।

आसनसोल पब्लिक न्यूज :– राष्ट्रीय राजमार्ग पर भु धसान के बाद अब जीटी रोड पर भी इस तरह की घटनाएं घट रहे हैं जिससे लोग बेहद आतंक में है। हाल ही में कुल्टी के नबीनगर के पास एंथोनी मोड इलाके में जीटी रोड के किनारे भु धसान हो गया। आज से उस क्षेत्र में इकट्ठे को भरने का काम शुरू किया गया पीडब्ल्यूडी की टीम आई और उन्होंने गढ्ढे को भरने का काम शुरू किया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमएमआईसी मीर हाशिम भी उपस्थित थे उन्होंने कहा किस क्षेत्र में पुराना खदान था लेकिन ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की लापरवाही की वजह से जब यह खदान बंद हो गया तो उसे ठीक से बालू से भरा नहीं गया इस वजह से यह सारी घटनाएं हो रही है उन्होंने बताया कि जो गड्ढा बना है कहां जा रहा है कि वह 85 फीट गहरा है और इस बात की आशंका है कि अगर इसको ठीक से भरा नहीं गया तो यह और बढ़ सकता है जिससे आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह काम ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का है लेकिन वह अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं इसी वजह से पीडब्ल्यूडी को यह काम करना पड़ रहा है उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीडब्ल्यूडी को धन्यवाद दिया जो लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए यह काम कर रहे हैं जब उनसे पूछा गया कि गड्ढे को राख से भरने की कोशिश की जा रही है तो उन्होंने कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा इस तरह की घटनाओं में बालु से फीलिंग की जाती है राख से कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राख भरने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि बरसात के मौसम में रख बहकर चली जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts