पुलिस दिवस के अवसर पर उखड़ा पुलिस फांडी की ओर से मुफ्त नेत्र जांच शिविर।

मंथन पासवान अंडाल–: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीस्नेरेट के 13वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उखड़ा आउट पोस्ट की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 50 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाए कार्यक्रम में पनागढ बाजार लायंस हस्पताल के डॉ शुभाशीष जाना,डॉ ए.के बसु, डॉ दिलनसी परवीन ने सभी का जांच करने में सहयोग किया,इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर पिंटू मुखर्जी ने कहा की 2011 में सरकार बनने के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीस्नेरेट का गठन हुआ था और मुख्य मंत्री ममता बनर्जी नें 1 सितम्बर 2020 को पुलिस दिवस के रूप में मानाने का निर्देश दिया था.आज हम उसी का पालन कर रहें हैं,इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की समाजिक कार्यक्रम कर रहें हैं,पुलिस दिवस के अवसर पर मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित कर समाजीक कार्य कर रहे हैं, जांच के दौरान अगर किसी वयक्ति को आंखों का ऑपरेशन करवाना होगा तो वह भी निशुल्क होगा,इस दौरान अंडाल थाना प्रभारी तन्मय रॉय,उखड़ा आउट पोस्ट के प्रभारी मईदुल हक़,उखड़ा आउट पोस्ट के ए.एस.आई नाजिबूल इस्लाम तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts