
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– हैदराबाद के प्रख्यात हॉस्पिटल यशोदा हॉस्पिटल की तरफ से आज आसनसोल में आसनसोल दुर्गापुर यहां तक की वर्धमान तक भी रोगियों को सेवा उपलब्ध कराई जाएगी इस बारे में यशोदा हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पांच चिकित्सा इन क्षेत्रों में मरीज को सेवा उपलब्ध करा रहे हैं इनमें गाइनेकोलॉजिस्ट ऑर्थोपेडिक न्यूरोसर्जन सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी है यहां पर एक नंबर जारी किया गया जिस नंबर के जरिए डॉक्टरों की बुकिंग की जा सकती है डॉक्टर की फीस ₹900 है लेकिन मोबाइल के जरिए डॉक्टर की बुकिंग करने पर फीस देने की आवश्यकता नहीं है जब कोई मरीज डॉक्टर को दिखाने जाएगा तब वह फीस जमा कर सकता है इतना ही नहीं अगर कोई मरीज हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में जाकर ऑपरेशन करवाता है और बाद में आसनसोल दुर्गापुर में यशोदा हॉस्पिटल के किसी चिकित्सक को दिखाता है तो उसकी पहले कंसल्टेशन फीस माफ कर दी जाएगी










Leave a Reply