


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल आसनसोल,:– पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी धूमधाम से कृषमस का त्योहार मनाया गया, प्रभु यीशु के जन्मदिन के इस मौके पर शहर के तमाम गिरजा घरों को विभिन्न प्रकार के लाइटों से सजाया गया था, इसके अलावा प्रभु यीशु के भक्तों ने कुमरपुर से एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जो शोभायात्रा शताब्दी पार्क तक गई, जिसके बाद शोभायात्रा मे शामिल तमाम लोग बीएनआर स्थित रबिन्द्र भवन पहुँचे जहाँ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिस कार्यक्रम मे उन्होंने चढ़बढ़ कर हिस्सा लिया, यहीं नही इस कार्यक्रम मे प्रभु यीशु के अनुयाईयों ने प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी कई बातों को लोगों को बताया, वहीं इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर जहाँ राज्य के क़ानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी मौजूद रहे तो वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के आयोजक कर्ता कुमरपुर के फूल घोसपेल चर्च के पास्टर पॉल और राजा पॉल सहित उनके कई सहयोगी भी कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपनी मुख्य भूमिका भी निभाए










Leave a Reply