


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:–श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की तरफ से पिछले 13 दिनों से संस्था के रजत जयंती समारोह को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता रहा है। इस दौरान संस्था की तरफ से 109 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करवाया गया साथ ही हनुमान चालीसा पाठ राम कथा का भी आयोजन किया गया। आज इन सभी कार्यक्रमों का समापन हो गया। इस अवसर पर पोलो मैदान से हनुमान ध्वज यात्रा निकाली गई। पोलो मैदान से शुरू होकर यह ध्वज यात्रा श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम तक गई। यहां पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु इस हनुमान ध्वज यात्रा में शामिल हुए ।







Leave a Reply