

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खांद्रा में भूमिपुत्र अधिकारी मंच की और से खांद्रा, उखड़ा, दक्षिण खंड और अंडाल ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाने की
मांगो को लेकर प्रतिवाद रैली निकाली गई ,यह रैली खांद्रा मोड़ से शुरु होकर उखड़ा बाजार होते हुऐ पुनः खांद्रा मोड़ में समाप्त हुई,इस दौरान बाउरी समाज के राज्य सभापति सुमंता बाउरी ने कहा की आप जानते हैं कि अंडाल, दक्षिण खंड, खांद्रा और उखरा ग्राम पंचायत, डीवीसी अंडाल और काजी नजरूल एयरपोर्ट सिटी (अंडाल) के आसपास के क्षेत्र में आता है उपरोक्त विकास क्षेत्र में लगातार नए सेटअप का निर्माण हो रहा है, इसलिए, हम देखते हैं कि सड़क, ड्रेनेज, पेयजल, स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाओं की आवश्यकता होगी,इसलिए हमारी मांग है कि उखरा, अंडाल में नई नगर पालिका की स्थापना सुनिश्चित की जाए,इसलिए मंगलवार को हम भूमिपुत्र अधिकार मंच यह रैली कर रहें है,इस दौरान बाउरी समाज के राज्य सभापति सुमंता बाउरी, नयन गोप,शक्ति बाउरी,आकाश बाउरी,नीलकंठ बाउरी,लक्खी कांत बाउरी,ललिता बाउरी तथा समस्त भूमिपुत्र अधिकार मंच के सदस्य गण उपस्थित रहे.










Leave a Reply