
पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–वाल्वो बस ने बाइक सवार को कुचला
आसनसोल दक्षिण थाने के ट्रैफिक मोड़ के पास रविवार दोपहर सवा 12बजे के करीब कोलकाता से आसनसोल आ रही वाल्वो की चपेट में आने से एक बाइक सवार की स्थिति काफी गंभीर हो गई।उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने वोल्वो को रोक लिया। देखते ही देखते सड़क जाम हो गई।



प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय मोहम्मद शाहिद ने बताया कि उषा ग्राम की ओर से एक पल्सर बाइक पर सवार होकर युवक सड़क के किनारे से जा रहा था।तभी पीछे से काफी तेज गति से आ रही वाल्वो बस ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मारो दिया। धक्का लगने से बाइक सवार उपर हवा में उड़ते हुए सड़क पर गिर पड़ा जिसके उपर से वाल्वो गुजर गई। मौके पर ही बाइक सवार की स्थिति काफी नाजुक थी।उसका बचना संभव नहीं है। आक्रोशित लोगों ने पथावरोध कर विरोध जताया। मौके पर आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस लोगों को समझाकर उन्हें मुआवजे का आश्वासन दिया तब जाकर सड़क जाम हटाया गया।

Leave a Reply