लापता जुड़वां बहनों की ढूंढने में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए थाने पर विरोध प्रदर्शन।

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेशश्वर–: पांडवेशश्वर थाना में लापता जुड़वा बहनों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया,गौरतलब है की क्षेत्र के कुमारडीही गांव के बाउरी पारा में अपने मामा के घर रह रही दो जुड़वां बहनें 1 दिसंबर से लापता हो गई है,दोनों स्थानीय उदय संघ मैदान से लापता हुई थी,घटना के 18 दिन बाद भी उनका पता नहीं चला. स्थानीय लोगों का मानना है कि जुड़वा बहनों के मिलने की संभावना कम होती जा रही है. घटना वाले दिन पुलिस जांच के लिए प्रशिक्षित कुत्ते को लेकर आई थी. लेकिन खबर है कि कोई सूत्र हाथ नहीं आया है. पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं. लापता बहन के पिता बापी बाउरी ने कहा कि पुलिस ने जांच की प्रगति के बारे में हमें कुछ नहीं बताया. इसलिए मैंने कमिश्नरेट के अधिकारियों से मिलकर लड़कियों को ढूंढने के लिए एक विशेष जांच दल या सीट बनाने का अनुरोध किया है.
परिवार के अलावा बाउरी समाज और गोला समाज जैसे संगठनों ने भी पुलिस जांच पर सवाल उठाए. पहले ही दो संगठन थाने पर विरोध जता चुके हैं, उन्होंने अगले सात दिनों के भीतर दोनों बच्चियों को नहीं छुड़ाए जाने पर बड़े आंदोलन की धमकी भी दी है, इस बार लापता जुड़वां बच्चों के मामा के पड़ोसियों ने इसी मांग को लेकर बुधवार को पांडवेशश्वर पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध करने वालों के साथ तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष खोकोन मंडल और स्थानीय तृणमूल नेता भी मौजूद रहे. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मुखोपाध्याय ने कहा कि विधायक के निर्देश पर हम परिवार के साथ हैं.
इस दिन ग्यारह बजे से लगभग एक बजे तक थाना गेट के सामने धरना दिया.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts