रेल के जमीन अवैध रूप से कब्जा किया जाने पर रेल खाली करने गए तवी,आसनसोल के रेल पार इलाके में 24 नंबर वार्ड अंतर्गत महुआ डंगाल इलाके में जब आरपीएफ रेलवे के अधिकारी और आई डब्ल्यू के अधिकारी पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया स्थानीय लोगों कार्य में बाधा दिया

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– रेलवे की तरफ से लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है रेलवे की तरफ से अब रेलवे की जमीनों पर इस तरह के काम किया जा रहे हैं जिससे कि रेलवे की आमदनी बढ़ और रोजगार के भी अवसर पैदा हो सके इसी कड़ी में आसनसोल में भी रेलवे की जमीनों पर रेलवे द्वारा दखल लेकर उन पर काम शुरू करने की कोशिश की जा रही है आज आसनसोल के रेल पार इलाके में 24 नंबर वार्ड अंतर्गत महुआ डंगाल इलाके में जब आरपीएफ रेलवे के अधिकारी और आई डब्ल्यू के अधिकारी पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे के ही अधिकारी यहां पर बिना किसी नोटिस किया आए हैं और उन्होंने यहां पर घरों को तोड़ना शुरू कर दिया इस बारे में इलाके की पार्षद फनसबी आलिया ने बताया कि रेलवे के अधिकारी आए और उन्होंने बिना किसी नोटिस के घरों को तोड़ना शुरू कर दिया उन्होंने कहा कि यहां पर लोग तकरीबन 40 सालों से रहते आ रहे हैं अब अचानक अगर रेलवे उन्हें बेघर कर देगा तो यह लोग कहां जाएंगे उन्होंने पुनर्वास की मांग की और कहां की केंद्र सरकार इन लोगों को जमीन उपलब्ध कराया ताकि यह लोग राज्य सरकार से अनुरोध करके अपने लिए घर बनवा सके उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती यहां के लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts