

पब्लिक न्यूज़ ब्यूरो/अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–आसनसोल दक्षिण थाने के दोमोहानी रेलवे कालोनी नीचे पाड़ा बायपास से सटे शिव मंदिर के पास से सोने की बिस्कुट तस्करी मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर चेली डागा, दोमहानी बाजार और ऊषा ग्राम के युवक दो कार और दो बाइक से पहुंच कर आपस में सोने की बिस्कुट खरीद-बिक्री को लेकर बातचीत कर रहे थे। स्थानीय लोगों को अज्ञात लोगों को देखकर संदेह हुआ। उन लोगों को स्थानीय युवकों ने आवाज लगायी तो अपनी ओर आते देखकर दोनों कार व बाइक पर सवार होकर ज्यादातर काली पहाड़ी की ओर भाग गये,लेकिन दो लोगो को स्थानीय लोग पकड़ कर पूछताछ करने लगे।

ऊषाग्राम पूरबासा फ्लैट में रहने वाला तथा दोमोहानी बाजार के युवकों का कहना है कि वे लोग गोल्ड बिस्कुट के नाम पर उनका 12लाख रूपये लेकर भाग गये है।स्थानीय युवकों ने आरपीएफ और आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई ।सनद रहे कि पांच दिन पहले दोमोहानी रेलवे कालोनी में एक रेलवे कर्मी के घर से हथियार दिखाकर आभूषण सहित 10लाख रूपये लूट लिए थे,तब से स्थानीय लोग काफी सतर्क हो गये है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट ग ई है।इसकी इलाके में हर जगह चर्चा हो रही है। पूछे जाने पर डीसी सेंट्रल ने कहा मैं इसकी जानकारी जुटा रहा हूं यह घटना कितनी सत्य है क्या हुआ है जानकारी प्राप्त होने के बाद आपको मैं पूरा सूचना दूंगा।

Leave a Reply