


पब्लिक न्यूज आसनसोल —: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान इलाके आसनसोल राष्ट्रीय राजमार्ग के दो पर चंद्रचूर मंदिर के निकट आज भु धसान के घटना की वजह से इस इलाके में सनसनी फैल गई आज सुबह 5:00 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकरीबन 25 फीट गहरा और 6 से 8 फीट गोली का गड्ढा बन गया जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस बात की खबर मिली पुलिस के लोग वहां पर पहुंच गए और उन्होंने उसे इलाके की बेरीकेटिंग कर दी लोगों का कहना है कि यह बहुत बड़ा सौभाग्य रहा कि यह गड्ढा रात में नहीं बना अगर रात में बना होता तो कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता था आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गड्ढे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग की बैरिकेडिंग कर दी और यातायात को सिंगल लेन कर दिया समझा जा रहा है कि नीचे खदान है और उनके ठीक से भराई नहीं होने की वजह से यह घटना घटी है










Leave a Reply