
पब्लिक न्यूज आसनसोल कुल्टी रिकी बाल्मीकि:– पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 के नियामतपुर मुचि पाड़ा इलाके मे स्थित राशन डीलर के साथ शनिवार को हुई धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना को लेकर कुलटी ब्लॉक के कुल 48 राशन डिलरों ने खुदको असुरक्षित मानते हुए निगम प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है, साथ मे उन्होंने निगम प्रशासन को यह सूचित करते हुए मांग की है की राशन डीलर रोहित बलोटिया के साथ धक्का -मुक्की करने व उनके साथ मारपीट करने वाले तृणमूल पार्षद जाकिर हुसैन के भाई सागीर हुसैन के ऊपर कड़ी कार्रवाई करे, अन्यथा वह खुदकी सुरक्षा के लिये उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा की वह आज से रविवार तक हड़ताल करेंगे, अगर निगम प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम नही उठाई गई साथ ही राशन डिलरों की सुरक्षा को मद्दे नजर कोई कोई रणनीति नही बनाई गई तो वह उग्र आंदोलन तो करेंगे ही साथ मे मार्च महीने का राशन जनता मे वित्रण करने के लिये नही उठाएंगे और ना ही गोदाम मे रखा राशन वित्रण ही करेंगे, इस दौरान राशन डीलर रोहित बलोटिया, मनोज मुखर्जी, कार्तिक बराट, माधव साहू सहित कुलटी ब्लॉक के कुल 48 राशन डीलर मौजूद थे












Leave a Reply