

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– रविवार लालगंज मैदान मैं स्वर्गीय मानिक उपाध्याय के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ जाँच शिविर, ड्राइंग़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके अलावा यंहा संस्कृति कर्यक्रम नृत्य, गीत संगीत का भी आयोजन किया गया । बाराबनी युवा शक्ति एवं लालगंज तृणमूल के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया । इस प्रोग्राम में मौजूद थे, आसनसोल के मेयर सह बाराबंनी बिधायक बिधान उपाध्ययाय, पंचगछीया ग्राम पंचायत प्रधान मनोरंजन बनर्जी, नुनी ग्राम पंचायत प्रधान माधव तिवारी, जिला परिषद सदस्य माला बाउरी, युवा शक्ति कर्णधार बरुन तिवारी, युवा नेता मुकुल उपाध्ययाय ।







Leave a Reply