
पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के मधसुधनपुर से पुलिस ने मारपीट के आरोपी राजेश कुमार तांती को गिरफ्तार कर लिया. घर में तालासी के दौरान तमंचे के कारतूस बरामद हुए, गुरुवार को आरोपी को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया.इसी महीने की 3 जनवरी को कजोरा इलाके में मारपीट हुआ था. आरोपी के रूप में कजोरा के मधुसूदनपुर कोलियरी निवासी राजेश कुमार तांती नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है. लेकिन घटना के बाद से आरोपी शख्स फरार था,गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद अंडाल थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह युवक के घर पर छापेमारी की. उसे घर से गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके घर से एक देसी पाइप गन और पांच राउंड कारतूस बरामद किये गये. पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किये गये राजेश तांती के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया. गुरुवार को उन्हें दुर्गापुर महाकमा कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने का अनुरोध किया ताकि पूछताछ की जा सके कि बंदूक कहां से आई और आरोपी ने इसे क्यों रखा,कोर्ट ने अनुरोध स्वीकार कर लिया.










Leave a Reply