

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: पांडवेश्श्वर ब्लॉक के हरिपुर कोलियरी में भारतीय ह्यूमन राइट्स नामक संस्था की ओर से एक सवांददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें ह्यूमन राइट्स के संस्थापक चैयरमैन सोना सिंह और उप चैयरमैन बाप्पी मोदी ने कहा हमारी संस्था इन क्षेत्रों में अब तक क्या क्या समाज के लिए किया है,और आगे भी समाज के लिए करना है,
उन्होने कहा हमारा यह संस्था कोरोना काल में जरुरतमंदों के लिए पुरा कोरोना तक मुफ्त रासन जगह जगह बांटे, कहीं कहीं तो पुरी माह का भी रासन दिया,





इसके अलावे मुफ्त चिकित्सा सेवा भी चलाई जाती है, गरीब परिवार जिन्हे किसी तरह की कोई परेशानी या समस्या हुआ तो भारतीय ह्यूमन राइट्स उनके साथ खड़ा रहा, आगे भी हमारी संस्था जल्द सेव लाइफ सेव ड्राइव कार्यक्रम पुलिस और ट्राफिक गार्ड पुलिस से मिलकर शुरु करने जा रहे हैं,जीम के माध्यम से नसा करने वाले बच्चों को ट्रेनिंग कराई जाती है ताकी नसा से दुर रहे, साथ हीं मोबाइल के लत से भी दुर करने के लिए जीम का सहार लिया जाता है, इस संवाददाता सम्मेलन मे गुरदीप सिंह, रिजवान अंसारी,महेंद्र राजभर, अभिजित पाल,पूलक कर्मकार आदि मौजूद रहे.।






Leave a Reply