

पब्लिक न्यूज आसनसोल :–बिहार से कोलकाता होकर धुलागढ़ जाने के क्रम में गेहूं से लदा एक ट्रक आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर चौरंगी फांड़ी अंतर्गत दामागाड़िया रेलवे पुल के निकट सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन ट्रक और ट्रक में लदे गेहूं का काफी नुकसान हुआ। घटना के बारे में ट्रक के चालक पिंटू यादव ने बताया कि गेहूं से लदे ट्रक को लेकर वह और उनका एक साथी बिहार से धुलागढ़ जा रहे थे जब सामने से आते वाहन को बचाने के क्रम में वह नियंत्रण खो बैठे और ट्रक सड़क किनारे पलट गया उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा और ट्रक में रखे गेहूं का भी काफी नुकसान हुआ घटना के बाद चौरंगी फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंच गई आखिरकार गेहूं को दूसरे ट्रक में लादकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया






Leave a Reply