

पब्लिक न्यूज बाराबनी : पश्चिम बर्दवान के बाराबनी थाना अन्तर्गत नूनी ग्राम के बलियापुर तथा बाराबनी के नूनी ग्राम पंचायत के आसनसोल उत्तर थाना के लालगंज मोड़ समीप गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए । सड़क दुर्घटना हुई पुलिस वैन से । पुलिस वैन की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए । इलाके के लोगों से जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात साढ़े 8 बजे बराबनी के नूनी ग्राम पंचायत लालगंज मोड़ समीप आसनसोल उत्तर थाना के इलाके आसनसोल – गौरांडी में पुलिस वैन ने कथित तौर पर आसनसोल की ओर जा रहे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के छिद्रे छिद्रे होगए । इस दुर्घटना में ऑटो में सवार बाराबनी के बलियापुर निवासी शिबू दास और ऑटो ड्राइवर पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया ओर विरोध जताया। इसके पश्चात अनियंत्रित पुलिस वैन ने ईटापाड़ा ग्राम पंचायत के बलियापुर मोड़ में सड़क किनारे साइकिल लेकर खड़े साधन चक्रवर्ती को टक्कर मार दी और वो भी बुरी तरह से घायल हुए । लोगों ने बताया कि पुलिस वैन ड्राइवर नशे में धुत थे। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनो लोगों को इलाज के लिये दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पूरी जानकारी जुटाना में लगी हुई है कि यह घटना कैसी हुई है और क्यों हुई है किसकी गलती है इन सभी चीजों पर एक कमेटी बैठक जान शुरू की है।






Leave a Reply