बरनवाल महासभा को मजबूत बनाने के लिये बरनवाल समाज की बैठक।

मंथन पासवान पांडवेश्वर–: पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत पांडवेश्वर फूलबागान मोड़ में भारतवर्ष बरनवाल महासभा पश्चिम बंगाल की सभा आयोजित की गई, इस बैठक में बरनवाल समाज के सभी सदस्यों को एक साथ लाने के लिये बरनवाल समाज ने बैठक किया. बेठक में पश्चिम बर्दवान के विभिन्न ब्लॉक और इलाके से बरनवाल समाज के सदस्य गण मौजूद रहे, कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराज अहिवरन के फोटो पर माल्यार्पण कर किया,
इस संबंध में पश्चिम बर्धमान बरनवाल समाज के माहा मंत्री कृष्ण मुरारी लाल ने कहा हमलोगों का एक लक्ष्य हैं की सभी बरनवाल सदस्यों को एक मंच में लेकर आना.उन्होंने कहा की आज सें 2 साल पहले बरनवाल समाज पूरा बिखरा हुआ था लेकिन आज हम सभी को संगठित कर बरनवाल समाज को एक मंच पर लाये हैं. इसलिए बरनवाल समाज की यह बैठक हम सभी कर रहे हैं,
इस दौरान महा मंत्री मंजू बरनवाल,अध्यक्ष ललिता बरनवाल तथा सभी सदस्य उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts