

PUBLIC NEWZ ASANSOL -पूर्व मेदिनीपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के क्रम में एक यात्री बस बंगाल झारखंड सीमा पर डुबुरडीही चेकपोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं इन 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस चालक और खलासी दोनों नशे में थे और मेदिनीपुर से यहां तक आने के क्रम में भी उन्होंने छोटे-छोटे कई हादसों को अंजाम दिया यात्रियों का कहना है कि डुबुरडीही चेक पोस्ट पर खड़ी एक ट्राली में उनके बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस के अंदर बैठे यात्रियों को चोट लगी यात्रियों का कहना है कि जब उन्होंने बस ड्राइवर द्वारा शराब पिए जाने का विरोध किया और उसे बस से उतारने की कोशिश की तो बस ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी और बहस की इसके बाद वह खुद नशे की हालत में बस चलाने लगा छोटी-मोटी कई दुर्घटनाएं करने के बाद डुबुरडीही चेक पोस्ट पर आकर उसने यहां पर खड़ी एक ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस में सवार 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को चोट लगी जिन्हें पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया|










Leave a Reply