पायल मल्टी प्लाजा टीम बनी विजेता

अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– पायल मल्टी प्लाजा टीम बनी विजेता
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल नार्थ टैफिक पुलिस की ओर से शीतला ग्राम स्थित तरुण संघ क्लब मैदान में एक दिवसीय नाक आउट फुटबाल टूर्नामेट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया।फाइनल मैच सोदपुर फुटबाल टीम और पायल मल्टी प्लाजा के बीच खेला गया।टाइब्रेकर के जरिये 3के मुकाबले 4गोल कर पायल मल्टी प्लाजा टीम विजेता बनी।विजेता और उपविजेता टीम को टाफी के साथ सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया। एसीपी सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने व लोगों को सुरक्षा देने के साथ अपना समाजिक दायित्व को भी पूरा करती है।खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने तथा सेव डाइव सेफ लाइफ को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस विभिन्न खेलों का आयोजन करती है। मौके पर डीसी ट्रैफिक पी सतीश,आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी अमित हलदर, नार्थ ट्रैफिक पुलिस प्रभारी असराफुल इस्लाम सहित व्यापक संख्या में पुलिस व सीवीपीएफ कर्मी उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts