परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड का बनाया नाव और नदी में बहा दिया,OSSSC परीक्षा में अनियमितता का लगा रहे हैं आरोप

पब्लिक न्यूज़ ओडिस :– ओडिशा में आरआई, अमीन परीक्षाओं में कथित अनियमितता के विरुद्ध एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने आज परीक्षा के एडमिट कार्ड के नाव बनाए और परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए ओडिशा के कटक में काठजोड़ी नदी में उन्हें बहा दिया । ओडिशा में आरआई, अमीन परीक्षा के परीक्षार्थियों ने परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ कटक में विरोध प्रदर्शन किया । उसके बाद एडमिट कार्ड की नाव बनाई और उसे काठजोड़ी नदी में बहाने के लिए निकल पड़े। हाल ही में कटक और भुवनेश्वर में परीक्षार्थियों ने भारी मात्रा में धरना दिया था और विरोध प्रदर्शन किया था । परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा के बजाय ऑफलाइन परीक्षा की मांग भी की थी। आज गुरुवार को कटक में परीक्षार्थियों ने एक रैली निकाली और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के लिए एक मांग पत्र सौंपा।इसी तरह भुवनेश्वर में भी परीक्षार्थियों ने शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। राज्य भर से अभ्यर्थियों ने OSSSC परीक्षा के संचालन में व्यापक अनियमितता की शिकायत की है। शिकायत मुख्यतः परीक्षा केंद्रों में कथित अनियमितता की है। परीक्षार्थियों की शिकायत है कि परीक्षाएं होटलों या किराए के मकानों में आयोजित की जा रही हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ कंप्यूटर साइबर कैफे और छोटे घरों को परीक्षा केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts