

पब्लिक न्यूज डेस्क बराबनी, मनोज शर्मा:– पश्चिम बंगाल बराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी गर्ल्स और बॉयज स्कुल के सामने तेज रफ़्तार से चला रहे नशे मे धुत पिकअप भेन चालक ने एक मोटरसाइकल, सहित एक टोटो और एक राहगीर को रोंदते हुए झाड़ीयों मे घुस गया, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे स्थानीय लोगों की भीड़ पहुँच गई और मौके पर बराबनी थाने को उन्होंने बुलाया, इस बिच अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार होने मे सफल हो गया, वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने पिकअप भेन को जब्त कर लिया और बराबनी थाने ले गई गई, पता चला है की।








वाहन दोमोहानी के ही रहने वाले किसी जय प्रकाश लाहा की है, पता यह भी चला है की जय प्रकाश लाहा ने अपने वाहन को बराबनी स्टेशन पाड़ा कटहल तल्ला का रहने वाला मोहमद राजा को चलाने के लिये दिया था, मोहमद राजा नशे मे धुत होकर वाहन चला रहा था, फिलहाल वाहन चालक मोहमद राजा घटना को अंजाम देकर फरार है, इसके अलावा वाहन मालिक मामले को रफा -दफा करवाने के लिये अपनी उच्च स्तरीय पैरवी लगा रहे हैं, स्थानीय लोगों की अगर माने तो घटना स्थल से महज 100 मीटर की दुरी पर दोमोहानी बाजार है, जहाँ सैकड़ो लोगों की भीड़ रहती है, अगर वाहन दोमोहानी बाजार तक पहुँच जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जो समय रहते टल गया, स्थानीय लोगों ने वाहन चालक के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई और वाहन जब्त करने की मांग की है, हालांकि की इस पूरी घटना मे एक बुजुर्ग राहगीर बुरी तरह घायल बताया जा रहा है, जिसका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल मे चल रहा है, जिसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है


Leave a Reply