

पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 के नियामतपुर मुचि पाड़ा इलाके मे स्थित राशन दुकान मे शनिवार को हुए हो हंगामे के बिच सिसिटीवी कैमरे का विडिओ वायरल हुआ था, जिस विडिओ मे यह देखा गया की तृणमूल पार्षद जाकिर हुसैन के भाई सगीर हुसैन और उनके समर्थकों द्वारा राशन डीलर रोहित बलोटिया के साथ धक्का -मुक्की और मारपीट कर रहे हैं, जिस विडिओ को वायरल होने के बाद तृणमूल पार्षद ने राशन डीलर रोहित के ऊपर यह आरोप लगाया की वह झूठ बोल रहे हैं, उनके साथ सगीर ने कोई मारपीट नही की अगर धक्का -मुक्की और मारपीट हुई भी है तो वह मारपीट और धक्का -मुक्की राशन लेने आए लाभुकों ने की है वो भी उनके गलत वेवहार को लेकर साथ ही गरीबों के राशन चोरी करने को लेकर, वहीं पार्षद के भाई सगीर ने भी कहा की उन्होने राशन डीलर के साथ कोई मारपीट नही की है, उनके पास मोहम्मद यूनुस नाम का एक युवक आया था, जिसने यह आरोप लगाया की राशन डीलर रोहित ने उनको 50 किलो अनाज का रशीद दिया है, पर राशन उनको तीस किलो ही दिया है, ऐसे मे वह राशन डीलर के दुकान गए थे उनसे बातचीत हो रही थी इसी बिच मौके पर मौजूद कुछ ग्राहक उनके गलत वेवहार से तंग आकर उनके साथ धक्का -मुक्की किए और मारपीट की, ऐसे मे राशन डीलर को लग रहा है की उनके साथ धक्का -मुक्की करने वाले व मारपीट करने वाले लोग उनके है और उनके इसारे पर यह सब हुआ हैं तो यह गलत है उनको झूठे मामले मे फंसाया जा रहा है, साथ मे उनके पार्षद भाई को बदनाम करने की कोसिस भी की जा रही है, इसी बिच एक ऑडियो वायरल हुआ है जिस ऑडियो मे कोई अनीश नाम के सक्स को खर्चा देने की बात राशन डीलर से कर रहा है, इस बिच राशन डीलर यह कह रहे हैं की वह किसी बादल नाम के व्यक्ति को खर्चा दे चुके हैं, उनकी कमाई नही हो रही है, ऐसे मे वह कहाँ से और किसको -किसको खर्च दें, इसी बिच एक सक्स राशन डीलर से यह कहते हुए नजर आ रहा है की तुम तीन महीने खर्चा दीये बाद मे बंद क्यों किए चालू करो, जिस वायरल विडिओ मे खर्च माँगने वाले व्यक्ति को वार्ड संख्या 59 के तृणमूल पार्षद जाकिर हुसैन की आवाज बताई जा रही है, वहीं अनीश नाम के सक्स की हो रही बात उनके कार्यालय मे बैठने वाले सक्स के बारे मे ही बताई जा रही है, इसके अलावा बादल नाम का जिस सक्स का नाम सामने आ रहा है, वह भी तृणमूल पार्षद का नाम बताया जा रहा है, पर यह वायरल ऑडियो का सच क्या है और इस ऑडियो मे बात करने वाले कौन -कौन लोग हैं इसकी अभी तक पृस्टि नही हुई है, हालांकि राशन डीलर तृणमूल पार्षदों द्वारा खर्चा के नाम पर कट मनी माँगने का आरोप जरूर लगाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं इस वायरल ऑडियो को लेकर तृणमूल पार्षद ने यह कहा है की यह ऑडियो उनका नही है और ना ही ऑडियो मे उनका कहीं नाम लिया गया है, ऐसे मे उनको फंसाने का कार्य किया जा रहा है और बदनाम करने का काम भी।












Leave a Reply